संत निरंकारी मिशन’ के द्वारा 6 हजार परिवार को अनाज बाटा गया
सांसद राहुल शेवाळे के हातो इस मुहिम की शुरवात हुई
मुंबई – संवादाता
मुख्यमंत्री सहाय्यता निधी को 50 लाख रुपये कि मदद करने वाली ‘संत निरंकारी मिशन’ और सासंद राहुल शेवाळे के द्वारा 6 हजार जरूरतमंद परिवार को अनाज बाटा गया। ‘मानव एकता दिवस’ को देखते हुए राहुल शेवाले के हातो इस मुहिम की शुरवात हुई।
दुनियाभर में ‘संत निरंकारी मिशन’ में आज का दिन ‘मानव एकता’ दिन के नाम से मनाया जाता है , कोरोना वायरस के संकट के देखते हुए इस दिन चैंबूर में ‘संत निरंकारी भवन’ यहा अनाज बाटने के मुहिम की शुरवात की गई । इस मुहिम के जरिये चेंबूर- मानखुर्द परिसर के 6 हजार जरूरतमंद परिवार को अनाज दिया गया। इस दौरान सांसद राहुल शेवाळे के साथ मिशन के सदस्य मोहन गुंडू, बाबूभाई पांचाल, सरिता अहुजा, विवेक सिंग, निखिल जाधव और कई मान्यवर उपस्तित थे।