मुंबई में मिला 7 फीट का अजगर साँप
मुंबई : प्रियंका कांडपाल
28 सितंबर देर रात साढ़े 09 बजे के करीब मुम्बई के बीकेसी क्षेत्र में स्थित पुराने आयकर विभाग में एक बड़े अजगर होने की सुचना वापरा संस्था को मिली। इस घटना की जानकारी मिलते ही वापरा संस्था के सर्प मित्र कुछ समय मे ही घटना स्थल पर पहुंच गये।
आप को बता दे की जिस जगह अजगर पाया गया वह आयकर विभाग की इमारत काफी पुरानी होने के कारण उसे तोड़ने के लिए खाली की जा रही है,और इमारत् में जमा भंगार को निकालने का काम भी जारी है,और सारा का सारा भंगार इमारत के परिसर में ही जमाकर रखा हुआ है,और इसी भंगार के बीच अजगर छिपा हुआ था हो सकता है की अजगर अपने भोजन की तलाश में यहां पहुंचा हो…और उसी समय उस जगह पर काम कर रहे कर्मचारी ने अजगर को देखा और उसके होश उड़ गये। इस बात की खबर लगते ही वापरा संस्था(वन्य जीव के लिए काम करनेवाली संस्था) के कर्मचारी अतुल कांबले घटना स्थल पर पहुंचे और भंगार के बीच छीपे अजगर को एक पाइप की मदत से बाहर निकालकर एक बड़ी थैली में बंद कर लिया।
पकड़े गये अजगर की लंबाई 07 फीट बताई गई है। अजगर को पकड़ने के बाद इस बाबत नजदीकी पुलिस थाने को भी सुचित कर जानकारी मुहैया कराई गई। साथ ही वन विभाग ने अपने कंट्रोल रूम को फोन कर दिल्ली को अजगर के बारे में जानकारी दी साथ ही वन विभाग अधिकारी को भी कंट्रोल रूम पर कॉल कर जानकारी दी गई।
पकड़े गये को अजगर को बिना किसी प्रकार का नुकसान पहुंचाए वन विभाग के दिशा-निर्देशों के मुताबिक उसे नैसर्गिक आवास में छोड़ दिया गया।