इलेक्ट्रिक बाइक की बैटरी के विस्फ़ोट की वजह सात साल के मासूम की मौत
वसई : फिरोज खान
वसई पूर्व के रामदास नगर से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई हैं | इलेक्ट्रिक बाइक की बैटरी घर के अंदर चार्ज करने के दौरान अचानक उसमें जोरदार विस्फोट हुआ ,जिसकी वजह से घर में आग लग गई और उस आग में झुलसने की वजह से सात साल के शब्बीर अंसारी की मौत इलाज के दौरान अस्पताल में हो गई | वसई माणिकपुर अब इस मामले में एडीआर के तहत मामला दर्ज आगे की जांच में जुट गई हैं |
वसई पूर्व के रामदास नगर में शहनवाज अंसारी अपनी पत्नी ,माँ और बच्चे के साथ रहता हैं | 23 सितंबर की सुबह 2 बजकर 30 मिनट पर शाहनावज ने अपनी इलेक्ट्रिक स्कूटी की बैटरी निकाल कर उसे चार्ज करने के लिए अपने के हॉल में लगा कर सोने के बेडरूम में चला गया ,अचानक सुबह 5 बजे के करीब हॉल में जोरदार धमाका हुआ और हॉल में आग लग गया | जबतक शरफराज बेडरूम से बाहर आता तबतक हॉल में उसकी माँ के साथ सोया उसका बच्चा शब्बीर अंसारी आग की लपटों में आने की वजह से काफी झुलस गया ,शाहनवाज ने तुरन्त अपने बच्चे को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया जहां इलाज के दौरान 30 सितंबर को उसकी मौत हो गई | सात साल के शब्बीर की मौत के बाद वसई माणिकपुर पुलिस एडीआर के तहत मामला दर्ज कर इस बात की जांच कर रही हैं कि आखिर किस वजह से चार्ज में लगी बैटरी में विस्फोट हुआ जिसकी वजह से मासूम को अपनी जान गवानी पड़ी |
वही इस पूरे मामले में मृत शब्बीर के पिता ने जानकारी देते हुए बताया कि उन्होंने 23 तारीख को सुबह 2 बजकर 30 मिनट पर अपनी इलेक्ट्रिक बाइक की बैटरी निकाल कर अपने घर के हॉल में चार्ज करने के लिए लगाया था , बाइक की बैटरी को चार्ज होने के लिए 3 से 4 घन्टे का वक्त लगता हैं | इसलिए बैटरी को चार्ज में लगा कर मैं सोने चला गया था अचानक सुबह 5 बजे के करीब मुझे जोरदार धमाका सुनाई दिया जब मैं नीद से उठ कर हॉल में आया तो पाया कि हॉल में आग लगी हुई हैं ,हॉल में लगा सीलिंग फैन भी जमीन पर गिरा हुआ हैं | मैंने तुरन्त अपने बच्चे और माँ को उठा कर घर से बाहर आया बच्चा आग में बुरी तरह झुलस गया था इसलिए उसे तुरंत अस्पताल ले गया अगर इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई | मैं उन सभी लोगो से जिनके पास इलेक्ट्रिक बाइक या स्कूटी हैं उनसे एक निवेदन करना चाहता हूं कि आप बाइक की बैटरी को घर के अंदर लाकर चार्ज ना करे |