मुंबई – संवादाता
सीएम उद्धव ठाकरे और राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने कोरोना की मौजूदा स्तिति को लेकर एक उच्चस्तरीय बेठक की यह बैठक राज भवन में हुई ।
एक स्थान से दूसरे स्थान पर जाने वाले लोगो के लिए शुरू किया गया शिविर में बीमारी फैले नही इसे लेकर स्वछता रखे , वहा लोगो के लिए रहने का बंदोबस्त के साथ खाने और दवाइयों का इंतिजाम करे साथ ही ध्यान रखे कि कोई भूखा नही रहे ऐसी जानकारी भगत सिंह कोश्यारी ने इस बैठक में की।
इस बीमारी से लड़ने के लिए आगे की तैयारी रखे यह भी कहा साथ ही मजदूर , खास कर के बांधकाम करने वाले मजदूरों को आर्थिक मदद करने को कहा।
बीमारी से लड़ने के लिए क्या क्या इंतिजाम किया गया है इसकी पूरी जानकरी ली।
इस बेठक में पर्यावरण, पर्यटन व राजशिष्टाचार मंत्री आदित्य ठाकरे, मुख्य सचिव अजोय मेहता, अतिरिक्त मुख्य सचिव (गृह) संजय कुमार, अतिरिक्त मुख्य सचिव (वित्त) मनोज सौनिक, अतिरिक्त मुख्य सचिव (आरोग्य) डॉ. प्रदीप व्यास, अतिरिक्त मुख्य सचिव (कामगार) राजेश कुमार व पोलीस महासंचालक सुबोध जयस्वाल उपस्थित थे।