मुंबई में तेज रफ्तार कार ने मारी टक्कर
मुंबई – तृप्ति निंबुलकर
मुम्बई के अंधेरी एमआईडीसी इलाके में मंगलवार की रात एक बेहद तेज़ रफ़्तार जगुआर कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई, इस हादसे में कार चला रहा शख्स घायल हो गया जिसे पुलिस की मदद से कूपर अस्पताल ले काया गया है जहां उसका इलाज चल रहा है, चश्मदीद की माने तो ये हादसा रात करीब 10 बजे हुए जब जगुआर कार को बेहद तेज़ रफ़्तार से चलाते हुए जा रहे शख्स से कार नही सम्भली और वो सड़क के किनारे खड़ी दूसरी गाड़ी में जोरदार टक्कर मार दी।
इस हादसे में जगुआर कार के परखच्चे उड़ गए, हालांकि चश्मदीद के मुताबिक कार चला रहा शख्स नशे में था, लेकिन अब तक पुलिस के पास उसकी मेडिकल रिपोर्ट नही आई है, इस दुर्घटना के बाद सवाल ये भी उठता है कि लॉक डाउन के दौरान ये शख्स गाड़ी लेकर कैसे जा रहा था, फिलहाल इस दुर्घटना की पुलिस जांच कर रही है