नरेंद्र मेहता की रैली में बड़ी संख्यां में मुसलमानों ने हिस्सा लिया…
मीरा भयंदर – संवादाता
नवरात्रि के शुभ अवसर पर ,भारतीय जनता पार्टी के मीरा भायंदर विधायक नरेन्द्र मेहता ने विजय संकल्प यात्रा से चुनाव प्रचार की शुरुवात की
विजय संकल्प यात्रा भायंदर वेस्ट के मेक्सस माल से सुबह 9.30 बजे शुरू की गई । रैली मेक्सस माल से गीता नगर, 90 फ़ीट रोड ,60 फ़ीट रोड, बावन जिनालय , नारायण मंदिर , बालाजी नगर, स्टेशन रोड होते हुए जैन मंदिर में समाप्त हुई , इस विजय संकल्प यात्रा में हजारों लोगों का प्रतिसाद मिला, कई स्थानीय लोगों ने श्रीफल देकर फूल माला एवं शाल पहनाकर विधायक श्री नरेन्द्र मेहता जी को आशीर्वाद दिया।
भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष हेमंत म्हात्रे जी एवं विधायक श्री नरेन्द्र मेहता जी कार्यकर्ता और स्थानिक लोगो का रैली में जुड़ने के लिए धन्यवाद दिया ।सबसे खात बात यह है कि विजय संकल्प यात्रा में बड़ी संख्यां में मुस्लिम महिलाएं और पुरूषों.ने हिस्सा लिया।