मानखुर्द शिवाजी नगर में कोरोना पर अंकुश लगाने के लिए अबु हासिम आज़मी ने बीएमसी अधिकारी से की मुलाकात
मुंबई – तृप्ति निंबुलकर
समाजवादी पार्ट के महाराष्ट्र अध्यक्ष और विधायक अबू आसिम आजमी ने मुंबई महानगरपालिका के अतिरिक्त आयुक्त सुरेश काकानी से मुलाकात की और मानखुर्द शिवाजी नगर में Covid-19 के मरीजों की तादात में अचानक हुई बढ़ोतरि के बारे में बात की और धारावी की तरह सभी एरिया को सील कर क्वारंटाइन करने कहा।
शिवाजी नगर सिग्नल पर बने नए 7 माला हॉस्पिटल और जितने भी स्कूल है सभी को क्वारंटाइन के लिए इस्तेमाल में लिया जाए और हर इलाके में पुलिस की सख्ती बढ़ाई जाए।
डायलसिस के मरीजों को 5 किलोमीटर के क्षेत्र में इलाज के लिए साइन और राजावाड़ी हस्पताल में जाना होता है परंतु उन्हें वहां से केम हस्पताल जबरन भेजा जाता है जिसे तुरंत रोका जाए।
कोरोना वरायस के मरीजों की डेड बॉडी पूरी एहतियात के साथ उनके घरकलों को नगरपालिका कर्मियों के निगरानी सारे सुरक्षा उपायों के साथ सौंपी जाए और यदि किसी कब्रिस्तान में ट्रस्टी या कोई भी आदमी दफन करने से रोकता है तो उसके खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज कर कड़ी कार्रवाई की जाए।