अबु हासिम आज़मी आज भरेंगें अपनी उमिदवारी का नामांकन
मुंबई – संवादाता
समाजवादी पार्टी के मुंबई/महाराष्ट्र अध्यक्ष अबू आसिम आजमी आज (मंगलवार,1 अक्टूबर)को दोपहर 2 बजे मानखुर्द शिवाजी नगर विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी की तरफ से नामांकन पत्र दाखिल करेंगे . इस दौरान गोवंडी आई लव मानखुर्द गार्डन से एक रैली निकाली जाएगी जिसका नेतृत्व अबू आसिम आजमी करेंगे ।
अबु हासिम आज़मी मानखुर्द शिवाजी नगर विधानसभा क्षेत्र से दो बार विधायक रहे है जिस तरह से लोगो का समर्थन इन्हें मिल रहा है इस बार यह जीत की हैट्रिक कर सकते है।
समाजवादी पार्टी कांग्रेस-एनसीपी गटबंधन के साथ चुनावी मैदान में उतर रही है , इस महागठबंधन कि घोषणा 2 अक्टूबर को होगा।