मुंबई-अहमदाबाद हाइवे पर सात मजदूरों को टेम्पो ने उड़ाया- 4 की मृत्यु हुई और तीन गंभीर रूप से घायल
रिपोर्टर – तृप्ति निंबुलकर
मुंबई-अहमदाबाद हाइवे पर पैदल जा रहे सात लेबर को टेम्पो ने उडा दिया है जिसमे चार मजदूरों की मौत हो गई है और तीन का उपचार शुरू है। यह मजदूर अपने गांव गुजरात की तरफ जा रहा थे लेकिन गुजरात पुलिस ने इन्हें वापस लौटा दिया था, वापस लौटते समय विरार के पास इन्हें एक टेंपो ने उड़ा दिया। जिन 4 लोगो की मृत्यु हुई है उसमे 2 लोगो की शिनाख्त हुई है 2 लोगो की होना बाकी है।
टेमो के ड्राइवर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है और टेम्पो को अपनी हिरासत में ले लिया है।
महाराष्ट्र में कॅरोना पॉजिटिव मरीजों के बढ़ते आंकड़ों को देखते हुए ये सभी लोग डर कर अपने राज्य गुजरात जा रहे थे ये सभी गुजरात के रहने वाले हैं। लगातार ऐसा नजारा पूरे देश भर में देखने मिल रहा है मजदूर वर्ग जो रोज कमाते है और खाते है उनका रोजगार बंद हो गया है ऐसे में भूखे रहने की नॉबत आ चुकी है लोग इसी डर से अपने अपने गांव की तरफ जाते नजर आ रहे है ।