पुलिस की हिरासत से फरार आरोपी नागपाड़ा पुलिस के शिकंजे में फसा
मुंबई : पुलिस की हिरासत से फरार मोहमद अख़्तर रियाजउद्दीन कुरेशी उम्र 42 आरोपीको नागपाड़ा पुलिस ने 2महीने बाद कमाठीपुरा इलाके से धरदबोचा,आरोपी को 18वर्षीय लड़की के साथ दुष्कर्म मामले में नागपाड़ा पुलिस ने गिरफ्तार किया था उसके बाद आरोपी को जुडिशल कस्टडी के लिए तलोजा जेल में भेंज दिया गया थ।
तलोजा जेल में आरोपी की ताभियत खराब होगई थी जिसके बाद इलाज के लिए आरोपी को तलोजा जेल से मुंबई के जेजे हॉस्पिटल में एडमिट किया गया,आरोपी मौका देख 23दिसंबर 2020 को जेजेहॉस्पिटल में पानी पीने के बहाने पुलिस जवानों को चकमा देकर वाह से फरार हो गया था जिसके बाद आरोपो के खिलाफ जेजे पुलिस स्टेटन में भी मामला दर्ज किया गया था।
आरोपी फरार होने की जानकारी नागपाड़ा पुलिस स्टेशन को भी लगी,तब से नागपाड़ा पुलिस और जेजे पुलिस दोनों मिल कर आरोपी की तलाश कर रहे थे।
2महीने बाद नागपाड़ा पुलिस स्टेशन के अधिकारी घनशाम बोरसे को लगी की आरोपी कमाटीपुरा इलाके में आने वाला है बस पुलिस ने जाल बिछा के रखा जैसे आरोपी मोहमद अख़्तर रियाजउद्दीन कुरेशी उम्र 42 आया उसको पुलिस ने धरा दबोचा और जेजे पुलिस स्टेशन को हवाले कर दिया।