नितेश राणे को बनाया गया एयरपोर्ट एव्हीएशन एम्प्लॉइज युनियन का अध्यक्ष …
कामगारों की समस्याओं के समाधान के लिए जल्द करेंगें आंदोलन …
मुंबई – संवादाता
मुंबई के एयरपोर्ट एव्हीएशनएम्प्लॉइज युनियन की आज एक महत्वपूर्ण बैठक हुई इस बैठक में बीजेपी विधायक नितेश राणे शामिल हुए। नवभारतीय शिववाहतुक संघटन के अध्यक्ष और पूर्व महाराष्ट्र अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष हाजी अरफ़ात शेख की अगुवाई में यह बैठक हुई। बैठक में एयरपोर्ट एव्हीएशन एम्प्लॉयी युनियन के जनरल सेकेट्री सरवर खान और नितिन जाधव , नावभारतीय शिववाहतुक संघटन के कार्यकारी अध्यक्ष शरीफ देशमुख और राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मकबूल मुजावर मौजूद थे।
इस दौरान एयरपोर्ट से जुड़े कामगार और वाहतूक संघटन से जुड़े पदाधिकारियों ने अपनी समस्या रखी कई एहम मुद्दों पर नितेश राणे और हाजी अरफ़ात शेख ने अपनी भूमिका रखते हुए कहा कि जल्द जीवीके कामगारों की समस्या का समाधान नही करती है तो एक तीव्र आंदोलन किया जाएगा।
एयरपोर्ट से जुड़े कामगार और वाहतूक की समस्या को लेकर GVK के अधिकारियों से जल्द चर्चा करेंगें ऐसा आश्वाशन नितेश राणे ने इस बैठक में दिया। नितेश राणे को युनियन का कार्यध्यक्ष चुना गया जिसे लेकर सभी पदाधिकारियों में खुशी की लहर है।