कुछ ही देर में शुरू होगी महाराष्ट्र के ऑल पार्टी बेठक
राज ठाकरे और उद्धव ठाकरे भी इस चर्चा में होंगे आमने सामने
मुंबई – तृप्ति निंबुलकर
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे कुछ ही देर में महाराष्ट्र के सभी पार्टियों के नेताओं के साथ चर्चा करेंगें विडीयो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए , महाराष्ट्र में मौजूदा कोरोना की परिस्तिति को लेकर होगी इसमे चर्चा।
मनसे अध्यक्ष राज ठाकरे भी इस चर्चा में होंगें शामिल , उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे होंगे आमने सामने इस चर्चा में , इसे पहले भी राज ठाकरे ने उद्धव ठाकरे से फोन पर चर्चा कर चुके है कई सुझाव दे चुके है , 17 मई तक महाराष्ट्र में लोकडाउन है उसे देखते हुए यह बेठक काफी एहम है ।