NCB के नए जोनल डायरेक्टर बने अमित घावटे
समीर वानखड़े को हटाने के बाद जगह थी खाली
मुंबई में NCB के नए जोनल डायरेक्टर के पद पर अमित घावटे की नियुक्ति की गई है , अमित 2008 बेच के आयआरएस अधिकारी है। समीर वानखड़े को इस पद से दूर करने के बाद अमित के नाम की चर्चा शुरू थी जिसकी नियुक्ति आज की गई।
कॉर्डेलिया क्रूज ड्रग मामले को लेकर एनसीबी विवादों में रही है ऐसे में इस मामले की जांच का जिम्मा अमित घावटे पर होगा