तेजी से टेस्ट करने के मामले मे औरंगाबाद देश मे दुसरा शहर
औरंगाबाद – अशफाक शेख
औरंगाबाद के सरकारी घाटी अस्पताल में स्थित लैब में कोरोना संक्रमित संदिग्ध मरीजों के स्वैब के नमूने लेकर उनकी जांच तेजी से की जा रही है. औरंगाबाद में कोरोना टेस्टिंग कैपिसिटी में बहुत अधिक परिवर्तन हुआ है. जिससे कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या तेजी से सामने आ रही है.
देश में मुंबई के बाद सबसे ज्यादा औरंगाबाद में कोरोना संक्रमितों के स्वैब के नमूने लेकर टेस्टिंग करने का काम युध्दस्तर पर जारी है. जिसके चलते औरंगाबाद देश में कोरोना संक्रमितों की तत्काल जांच करनेवाला दूसरा सबसे बड़ा शहर बना है. यह जानकारी मनपा के प्रशासक आस्तिककुमार पांड़ेय ने दी.
नागरिकों के सहयोग से कोरोना को मात देंगे
उन्होंने बताया कि देश में मुंबई के बाद औरंगाबाद में कोरोना संक्रमित मरीजों की टेस्टिंग तेजी से हो रही है. जिससे बड़े पैमाने पर कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा सामने आ रहा है. औरंगाबाद में सबसे ज्यादा टेस्ट हो रहे है. उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में बड़े पैमाने पर इजाफा होने के बावजूद इस महामारी का मुकाबला करने में प्रशासक पूरी तरह मुस्तैद है. प्रशासक को विश्वास है कि हम शहर के नागरिकों के सहयोग से कोरोना को मात देंगे.