स्वतंत्रा दिवस के शुभ अवसर पर बी कुमार की एक और नई फिल्म ‘मेरे सनम ‘ की घोषणा
मुंबई : रविवार को पूरा देश आज़ादी के जश्न में डूबा हुआ था तो वहीं निर्देशक बी कुमार के लिए खुशी के एक नहीं बल्कि दो दो मौके थे ! यानी खुशियों का डबल डोज़ । भोजपुरी सिनेमा के’ कुछ अलग करने’ के लिए मशहूर डायरेक्टर बी कुमार ने अपनी नई भोजपुरी फ़िल्म ‘ मेरे सनम ‘ के लिए 15 अगस्त का दिन बहुत पहले ही तय कर दिया था ।
निर्देशक की मानें तो किसी भी शुभ काम के लिए इससे बढ़िया अवसर कोई और नहीं हो सकता है । ‘मेरे सनम ‘ की घोषणा के साथ साथ फ़िल्म के लीड कलाकारों के नामों का भी एलान कर दिया गया है । फ़िल्म में काजल मूवी फेम चॉकलेटी हीरो ‘ हर्षित ‘ और बंगाली बाला संगीता दत्ता की जोड़ी एक बार फिर एक साथ नज़र आएगी ।
आपको याद ही होगा कि बी कुमार ने ही सबसे पहले अपनी फिल्म ‘ अमर प्रीत ‘ में इस जोड़ी को मौका दिया था। वहीं अगर बाकी कलाकारों की बात करें सीनियर एक्टर उदय श्रीवास्तव को फ़िल्म में बतौर मुख्य विलेन साइन कर लिया गया है । उदय श्रीवास्तव भोजपुरी सिनेमा के कई दौर देख चुके हैं। अब तक सैकड़ों फिल्मों का हिस्सा रह चुके उदय श्रीवास्तव बी कुमार के बहुत पुराने मित्र हैं ।
हालांकि बी कुमार अक्सर हंसकर ये कहते हैं कि’ उदय जी को मैं अपनी दोस्ती नहीं बल्कि उनकी अभिनय क्षमता की वजह से अपने साथ काम करने के लिए कहता हूँ ‘। वहीं हर्षित कहते है कि “एक बार फिर बी कुमार जी के डायरेक्शन में काम करने का मौका मिला है इसलिये वो मेकर्स का शुक्रिया अदा करते हैं, बी कुमार सर के साथ काम करने से बहुत कुछ सीखने को मिलता है “।
फिलहाल अभी फ़िल्म के बाकी कलाकारों का चयन बाकी है । बी कुमार ने बताया कि ‘मेरे सनम ‘ एक एबनॉर्मल लव स्टोरी होगी, जिसमे एक आत्मा की प्रेम कहानी को परदे पर उकेरने की कोशिश की जाएगी । ओम जय प्रोडक्शन के बैनर तले बनने जा रही इस भोजपुरी फ़िल्म के निर्माता राहुल एंड ब्रदर्स हैं जबकि गीत नसीर खान के हैं और संगीत रोहित स्वराज का है ।
‘मेरे सनम ‘ के मेकर्स ने दावा किया है कि फ़िल्म अगले महीने यानी सितंबर से शूट पर चली जायेगी । फ़िल्म के प्रचार – प्रसार की ज़िम्मेदारी ‘आस्था मीडिया प्रोमोशन्स ‘ को सौंपी गई है।