क्रिकेट मैच खेलने से मना करने वाले युवक की हत्या की कोशिश,
घायल युवक की हालत नाज़ुक , अस्पताल में इलाज़ शुरू ।
क्रिकेट एक ऐसा खेल है जिसे खेलने के साथ साथ लोग देख कर भी काफी खुशी महसूस करते है लेकिन जब तक यह खेल की तरह खेला जाए तब तक।
मुंबई के घाटकोपर नारायण नगर कुर्बानशाह दरगाह के पास स्थानीक लोगो के घर और दुकान के सामने कुछ लोग जबरन क्रिकेट मैच खेलते है। जिसकी वजह से वहां रहने वाले लोगो को काफी तकलीफ होती है।
खेलते वक्क्त कई लोगो को गेंद आकर लगी भी है जिसकी वजह से लोगो को कई बार गंभीर चोट भी लग चुकी है ऐसा आरोप स्थानिक निवासियों का है ।
रविवार के दिन जब यहां क्रिकेट खेलने की शुरुवात हुई तो उस दौरान स्थानीक लोगो ने क्रिकेट मैच खेलने वालों को मना कर दिया खेलने से ,इसे लेकर दोनों के बीच विवाद शुरू हो गया।
यह विवाद इस कदर बढ़ गया कि क्रिकेट खेलने वाले और स्थानिक लोगो के बीच झड़प हो गई इसी दौरान स्थानीक निवासी पर जान लेवा हमला कर दिया गया । जिसकी वजह से एक नवजवान युवक को गंभीर चोट आई है ,उसे नजदीकी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करा दिया गया है जहाँ उसका इलाज चल रहा है। और यह पूरा मारपीट का वाक्या वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गया ।
घाटकोपर पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और जांच के आधार पे दोषीयो के खिलाफ धारा 326,323,427,34,504 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने कुल 4 लोगो के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
पीड़ित युवक ने बताया कि रात के वक़्त इस जगह लोग हुक्का,दारू,नशीले प्रदार्थो का सेवन करते है और स्थानीक लोग इन लोगो की दहशत की वजह से पोलिस मे शिकायत नही करते है।