एनसीपी नेता भास्कर जाधव शिवसेना में हुए शामिल
मुंबई – संवादाता
एनसीपी के विधायक और पूर्व मंत्री भास्कर जाधव ने आज (शुक्रवार) को एनसीपी छोड़ कर शिवसेना में शामिल हो गए है। भास्कर जाधव शिवसेना पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे की उपस्तिति में शिवबंधन बांधा, इस दौरान संजय राउत , रामदास कदम और कई नेता मौजूद थे।
एनसीपी के लिए यह एक बड़ा झटका है , एनसीपी प्रवक्ता नवाब मलिक ने कहा कि भास्कर जाधव सत्ता की लालच में शिवसेना में शामिल हुए है एनसीपी पार्टी ने उन्हें विधायक बनाया , मंत्री बनाया अब वो पार्टी छोड़ कर गए है तो पार्टी के कार्यकर्ता उन्हें विधानसभा चुनाव जीतने नही देंगें।