अवैध देशी दारू बनाने वाले के अड्डे पर भयंदर पुलिस की छापेमारी
भायंदर पश्चिम के मूर्धा खाड़ी में मौजूद देशी दारू के अड्डे पर भायंदर पुलिस की कार्रवाई |
भायंदर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर भायंदर पश्चिम के मूर्धा खाड़ी में छापेमारी कर 200 लीटर के 50 बैरेल कच्चा देशी दारू ,25 सिलेंडर ,सहित देशी दारू बनाने के लिए इस्तेमाल होने वाली सामग्री जपत की है | पुलिस की माने तो छापेमारी के दौरान दारू बनाने वाले आरोपी मैंग्रोज पेड़ो की आड़ लेकर घटना स्थल से भागने में कामयाब हो गए है |फिलहाल पुलिस इस मामले में मामला दर्ज कर जांच कर रही है |
भायंदर पुलिस स्टेशन के अधिकारी से मिली जानकारी के मुताबिक उन्हें ऐसी सूचना मिली थी | भायंदर पुलिस स्टेशन के हद में पड़ने वाले मूर्धा खाड़ी में कुछ लोग अवैध तरीके से देशी शराब बनाने का काम कर रहे है | सूचना के आधार पर पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक एमबी पाटिल की अगुवाई में एक टीम छोटी बोट में बैठ इर समुद्र के बीच बजे मैंग्रोज के आइलैंड पर मौजदू अवैध देशी शराब की फैक्ट्री पर छापेमारी की ,पुलिस की छापेमारी का पता लगते ही आरोपी राजू कोली और अविनाश पाटील घटना स्थल से भाग खड़े हुए |
पुलिस ने घटना स्थल पर मौजूद शराब की भट्टियों को तोड़ कर ,घटना स्थल से 25 गैस रिलेंडर ,सहित कई मुद्दे माल जपत कर फरार आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर ली है और आरोपी की तलाश में जुटी है। अवेध शराब बनाने वाले इस बात का फाएदा उठाते थे कि खाड़ी में कोई आता जाता नही है लेकिन उनके उस मंसूबे को पुलिस ने नास्तेनाबूत कर दिया।