मंत्री नवाब मलिक की गिरफ्तारी के बाद आज पूरे महाराष्ट्र में राजनीतिक माहौल गर्म है एक तरफ सत्ता में रहने वाली महाविकास आघाड़ी सरकार के नेता नवाब मलिक के समर्थन में आंदोलन कर रहे है तो वही दूसरी तरफ बीजीपी सरकार को घेरने के लिए आंदोलन कर रही है। किस तरह से आज दिन भर में होगा राजनीतिक आंदोलन इस पर एक नजर।
नवाब मालिक मामले को लेकर महाविकास अघाड़ी का प्रोटेस्ट-
- आज सुबह 10 बजे होगा मंत्रालय के नजदीक महात्मा गांधी स्मारक के सामने होगा आंदोलन..
- महाविकास आघाडी नेताओं का एकता प्रदर्शन करते हुए ED और केंद्र सरकार का विरोध करते हुए किया जायेगा विरोध प्रदर्शन..
बीजेपी प्रोटेस्ट—
महाराष्ट्र के अल्पसंख्यक मंत्री नवाब मलिक को दाउद इब्राहिम से संबंधित लोगों और मुंबई बम ब्लास्ट के आरोपियों से जमीन खरीदने के मामले में मनी लॉन्ड्रिंग केस को लेकर ईडी द्वारा गिरफ्तार किया गया है।बुधवार (23 फरवरी) को हुई इस कार्रवाई के बाद विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी को अब नया मुद्दा मिल गया है।जिसके बाद बीजेपी मलिक के इस्तीफे की मांग कर कर रही है. इसको लेकर गुरुवार को पार्टी राज्यव्यापी विरोध प्रदर्शन करेगी।