बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए दिया जानेवाले अनाज पर बीजेपी नेताव का विज्ञापन
मुंबई – संवादाता
बीजेपी सरकार की मुश्किलें कम होने का नाम नही ले रही है , बीजेपी के मंत्री गिरीश महाजन के सेल्फी विवाद खत्म नही हुआ है की एक और विवाद सामने आ गया है । कोल्हापुर – सांगली में बाढ़ से पीड़ित लोगों की मदद के लिए भेजे जा रहे अनाज के पैकेट पर बीजेपी नेताव के विज्ञापन लगे हुए यह सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है ।
बीजीपी नेता और विधायक सुरेश हलवनकर का फोटो लगा हुआ जो अनाज बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए भेजे जाने है इसे लेकर विपक्ष ने अपनी नाराजगी भी जाहिर की उनका कहना है कि मदद से ज्यादा नेताव को अपनी तस्वीरें लगाने में ब्यस्त है।