बीजेपी ने गीता जैन को भेजा नोटीस…
चुनाव प्रचार में बैनर पर मोदी और अमीत शाह की तस्वीर लगाने पर लगाई फटकार…
मीराभायंदर- संवादाता
बीजेपी ने नीर्दलीय उम्मीदवार गीता जैन को नोटीस भेजकर 48 घंटे के भीतर जवाब मांगा है। नोटीस में गीता जैन को कहा गया है कि वह बीजेपी पार्टी से मीराभायंदर में नगरसेविका है। ऐसी स्थिती में उन्होंने बीजेपी पार्टी के अधिकृत उम्मीदवार के विरोध में पर्चा भर कर पार्टी के विरोध में काम किया है।
नोटीस में यह भी कहा गया है कि वह अपने चुनाव प्रचार में पोस्टर और बैनरों पर मोदी और अमीत शाह की तस्वीरों का इस्तेमाल कर जनता को भ्रमित कर रही हैं। नोटीस में स्पष्ट रुप से कहा गया है कि वह अपने चुनाव प्रचार में मोदी और अमीत शाह की फोटो का इस्तेमाल नहीं कर सकती।पार्टी के अनुशासन के खिलाफ करने पर 48 घंटे के भीतर जवाब मांगा है।