गीता जैन और नरेंद्र मेहता के झगडे की वजह से बीजेपी को तीसरे कैंडिडेट की तलाश़………
संवादाता – फिरोज खान
मीरा-भायंदर.-.इलेक्शन की तारीख का एलान होने के बाद टिकट हासिल करने के लिए गीता जैन और नरेंद्र मेहता के बीच झगडा चल रहा है ।दोनो नेता की इलाके में अचछी पकड है।ऐसे में यहां टिकट बटवारे को लेकर बीजेपी के लिए सिरदर्द बना हुआ है।मिली जानकारी के मुताबिक बीजेपी आला नेता अब तीसरे उम्मीदवार की तलाश में है।ऐसे में दो नाम सामने आ रहे हैं। संजीव नाईक और प्रवीण दरेकर दोनो में किसी एक को टिकट देने पर विचार चल रहा है।वैसे संजीव नाईक के लिए यह क्षेत्र कोई नया नहीं है,वे यहां से एनसीपी की ओर से सांसद रह चुके हैं।रही बात प्रवीण दरेकर की तो उनके लिए थोड़ी परेशानी हो सकती है।