रक्षामंत्री राजनाथ सिंह से मिले भाजपा युवा मोर्चा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य रजनीश सिंह
दिल्ली : भारतीय जनता पार्टी के युवा नेता और उत्तर रेलवे उपयोगकर्ता परामर्शदात्री सीमित के सदस्य रजनीश सिंह ने दिल्ली में केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से उनके आवास पर मुलाकात की। दोनों नेताओं के बीच ये बातचीत करीब आधे धंटे से अधिक देर तक चली । हालांकि रक्षामंत्री से किस मुद्दे पर बात हुई ? इस पर बिहार भाजपा युवामोर्चा के प्रदेश कार्यकारणी सदस्य रजनीश सिंह ने ज़्यादा कुछ नहीं कहा उन्होंने कहा कि ‘ये मुलाकात सदिच्छा भेट थी ‘।
हालांकि माना जा रहा है कि दोनों नेताओं के बीच बिहार के मौजूदा राजनीतिक हालात को लेकर चर्चा हुई । आपको बतादें कि भाजपा के तेज तर्राक युवा नेता रजनीश सिंह को हाल ही में नई जिम्मेदारी दी गई है । रेल संबंधित विकास कार्यों में उत्तर रेलवे की परामर्शदात्री समिति के सदस्य बनाये गए रजनीश सिंह को ये ज़िम्मेदारी हाल ही में मिली है ।
इसके बाद उन्होंने रेल प्रबंधन और शीर्ष नेतृत्व का भी आभार व्यक्त किया था। मूलरूप से बिहार के मोतिहारी के निवासी रजनीश सिंह का व्यापार उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र में भी फाइनल हुआ है । अपने व्यस्त बिजनेस मीटिंग्स के बीच सामाजिक कार्यक्रमों के लिए भी समय निकाल लेते हैं ।