ब्लाक शीतलगंज मड़ियाहू: अख़बार वितरण के साथ ही समाज सेवा की जज्बा
अरूआव गांव से BDC चुनाव जीते विनोद कुमार सरोज
जौनपुर: मछलीशहर के अरुआंवा गांव में रहने वाले विनोद कुमार पुत्र राम खेलावन सरोज बीड़ीसी चुनाव में जीत हासिल की है. एमए, बीएड, नेट क्वालीफाईड विनोद पेशे से शिक्षक है. गांव-गांव तक अख़बार पहुंच सके. सुबह में साईकल पर सवार होकर पेपर वितरण करते है. इसके बाद स्कूल के लिए कोरोना काल में ऑनलाइन शिक्षा देते है.
विनोद कुमार सरोज के मन में बचपन से ही समाज सेवा करने की ललक है. इसलिए इस बार ग्राम प्रधान के साथ हुए बीडीसी चुनाव के लिए नामांकन दाखिल किया. जिसमें उन्होंने जीत हासिल की है. चुनाव में जीत के बाद विनोद ने कहा कि मै अख़बार वितरण और स्कूल में शिक्षा देने के साथ ही बचे हुए समय में समाज सेवा भी करूंगा. ताकि गांव का विकास हो सके.
विनोद सरोज ने बीडीसी चुनाव में जनता के सहयोग से मिली जीत को लेकर उन्होंने अपने गांव के सभी लोगों को बधाई दी है. विनोद ने कहा कि जनता ने जिस तरह से उन्हें चुनाव जीताया है.वे उसी तरह से दिन रात उनके सेवा में खड़े रहेंगे.