बीएमसी की बड़ी कारवाई – दुबई से लौटे यात्रियों पर FIR दर्ज
मुंबई: दुबई से लौटे 4 यात्रियों के खिलाफ बीएमसी ने FIR दर्ज कराया गया है बीएमसी द्वारा इन पर आरोप है कि सात दिन का क्वारंटाइन पीरियड पूरा किये बिना घर लोटे है।
10 फरवरी को दुबई से लौटने के बाद बीएमसी ने चारों को अंधेरी के एक होटल में ठहराया था,जहा नियमो के अनुसार उन्हें सात दिन के इंस्टिट्यूशनल क्वारंटाइन में रखा गया था।
दूसरे दिन जब कुछ डॉक्टर्स होटल में चारों यात्रियों के चेक उप लिए पोहचे तो सभी होटल से गायब पाए गए। चारों यात्रियों के खिलाफ़ बीएमसी ने अंधेरी पुलिस में 188,269, 270 और 34 के तहत मामला दर्ज कराया है।
मिली जानकारी के आधार पर जो चार यात्री ह उनके नाम इस प्रकार है , सुशील सबनीस,जुबेर घालटे,निकिता चंदेर,स्वपन चंद्रदास ।
मुंबई में बढ़ते कोविड के मामले को देखते हुए बीएमसी किसी भी तरह से रिस्क लेने के मूड में नही है यही वजह है कि लगातर मुंबई के कुछ इलाकों में इमारतों को सील किया गया तो वही होटल्स और पब पर ही कारवाई करते हुए बीएमसी के अधिकारी नजर आ रहे है। सभी वार्ड के अधिकारियों को यह हिदायत दी गई है कि वो अपने अपने वार्ड में इस मामले को गंभीरता से ले।