शिर्डी बंद पर मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने बुलाई मंत्रालय में बैठक
मुंबई – संवादाता
महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे ने शिर्डी बंद को लेकर स्थानिको से विनती की जिसे देखते हुए शिर्डी वासियों ने बंद वापस लिया है , आज दोपहर 3.30 बजे उद्धव ठाकरे ने शिर्डी के लोगो के साथ एक एहम बेठक बुलाई है इस बेठक में शिर्डी के विधायक राधा कृष्ण विखे पाटिल , सांसद सदाशिव लोखंडे और शिर्डी के प्रतिष्ठित नागरिक सीएम से चर्चा करेंगें। साईं बाबा के जन्मस्थल विवाद को मिटाने का प्रयास किया जाएगा ।