मुंबई की सड़कों पर ट्रैफिक जाम से बचने के लिए मुंबई पुलिस कमिश्नर हेमंत नागरले ने जारी किए सर्कुलर। इस जारी किए गए सर्कुलर के मुताबिक ट्रैफिक पुलिस अब किसी भी गाड़ी को रोक कर उसके दस्तावेज नही चेक कर सकती है।
लोगो की शिकायतें मिली थी कि इससे कई जगहों पर भारी ट्रैफिक जाम लग जाता है,इसके बाद यह सर्कुलर पुलिस कमिश्नर की तरफ से जारी किया गया है। सर्कुलर के मुताबिक ट्रैफिक पुलिसकर्मी सिर्फ ट्रैफिक मैनेजमेन्ट पर ध्यान दें, अगर कोई गाड़ी चालक ट्रैफिक नियमो की अनदेखी करता है तब उस पर कार्रवाई करें।