रोमानिया के नागरिक मुंबई में गिरफ्तार,
एटीएम क्लोनिंग कर उड़ा लेते थे लाखों रुपये,
टोपी और ब्लैक जैकेट की आड़ में एटीएम मशीन में क्लोनिंग कारनामा,
2 विदेशी नागरिक के साथ एटीएम क्लोनिंग मशीन,कैमरा,चिप, मोबाइल,कार जब्त।
मुम्बई पुलिस की साइबर सेल ने एक ऐसे विदेशी गिरोह का पर्दाफाश किया है, जो एटीएम क्लोनिंग के जरिए लोगों के अकाउंट से लाखों रुपये उड़ा देते थे। इस मामले में साइबर सेल ने रोमानिया के दो नागरिकों को गिरफ्तार किया है। यह दोनों आरोपी कार्ड क्लोनिंग मशीन के द्वारा एटीएम से डेटा चुराकर भारतीय नागरिकों के खाते से पैसा निकाल लेते थे। इन आरोपियों के पास से एटीएम क्लोनिंग से जुड़ी मशीन, कैमरा, चिप सहित तमाम सामान बरामद किया गया है।
सीसीटीवी फुटेज में एटीएम के अंदर खड़ा एक शख्स टोपी और काली जैकेट की आड़ में जल्दी-जल्दी एटीएम के अंदर कुछ लगाने की कोशिश कर रहा है। दरअसल यह शख्स एटीएम के अंदर एटीएम का डुप्लीकेट साँचा बना उसमें चिप लगातार लगाने में जुटा हुआ है। इतना ही नही, वह इसमें कामयाब भी हो जाता है।
दरअसल यह कोई और नही,बल्कि मुम्बई साइबर सेल द्वारा एटीएम क्लोनिंग कर लोगों के खाते से पैसा उड़ाने का मुख्य आरोपी और रोमानिया का नागरिक मियू आयोनिल रुचिनल है, जिसे गिरफ्तार किया गया है। इसके साथ इसके साथी बुदाई अलिन रोमाना को भी गिरफ्तार किया गया है।
ये दोनों आरोपी पहले एटीएम की रेकी करते थे, और फिर स्पॉट चुनकर एटीएम के अंदर चिप लगा देते थे, जिसके जरिये पैसा निकालने वाले ग्राहकों का का पूरा डेटा उसमें चला जाता था। इसके बाद डेटा को स्किमर के जरिये लैपटॉप में ट्रांसफर कर ब्लेंक डेबिट कार्ड में ट्रांसफर कर खाते से पैसा उड़ा देते थे।