7 अप्रैल को कांग्रेस का ‘महंगाई मुक्त भारत’ को लेकर महामोर्चा
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले का ऐलान
भारी संख्या में आम लोगों से भाग लेने की अपील
केंद्र सरकार की कृत्रिम महंगाई के खिलाफ कांग्रेस का हल्ला बोल
केंद्र सरकार की कृत्रिम महंगाई के खिलाफ कांग्रेस ने 31 मार्च से एक सप्ताह का आंदोलन शुरू किया है। इसके तहत 7 अप्रैल को मुंबई में कांग्रेस का महामोर्चा निकाला जाएगा.। यह जानकारी महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष नाना पटोले ने दी है। उन्होंने बताया कि इस आंदोलन के तहत महंगाई मुक्त भारत की मांग को लेकर हम जनता के बीच में जाएंगे।
तिलक भवन में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में नाना पटोले ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार हर दिन ईंधन के दाम बढ़ा रही है। पेट्रोल, डीजल, रसोई गैस, खाद्य तेल, आवश्यक वस्तुओं के दाम आम आदमी की पहुंच से बाहर हो गए हैं। इस वजह से लोगों का जीना मुश्किल हो गया है। केंद्र सरकार को जगाने के लिए कांग्रेस की तरफ से 31 मार्च से पूरे देश में विभिन्न तरीकों से आंदोलन चल रहा है। इसके तहत मुंबई में 7 अप्रैल को को गिरगांव चौपाटी से अगस्त क्रांति मैदान तक मोर्चा निकाला जाएगा। इस मार्च में कांग्रेस पार्टी के सभी मंत्री, विधायक, पदाधिकारी शामिल होंगे और इसमें लोगों की भारी भागीदारी होगी। नाना पटोले ने इस मार्च में बड़ी संख्या में आम नागरिकों से भाग लेने की अपील की।