आईपीएल पर सट्टाबाजी करनेवालों को गिरफ्तार किया क्राइम ब्रांच ने …
मुंबई – सांवाददाता
आईपीएल को लेकर सट्टाबाजी शुरू हो चुकी है , मुंबई इंडियन्स और किंग्स इलेवहन पंजाब इस मैच के दौरान सट्टा लगाने वाले बुक्की को मुंबई क्राइम ब्रांच के अधिकरियो ने पकड़ा है।
जैसे जैसे आईपीएल का मैच बढ़ते जा रहा है वैसे वैसे सत्ता बाजार में इसे लेकर उत्साह भी बढ़ रहा है , क्राइम ब्रांच को इस बात की खबर मिली कि इस मैच को लेकर सत्ता लगाया जा रहा है , क्राइम ब्रांच यूनिट 2 के संजय निकुंभे को मिली जानकारी के बाद छापे मारी की गई और 5 लोगो को गिरफ्तार किया , जिन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया , वसीम हनीफ वलियानी , हनीफ हसम सोरातिया , शोएब जिया उल हक अंसारी , समीर सलीम पवार और फिरोज मोटरवाला है।
इन आरोपियों के पास से 44 हजार की रकम , लेपटॉप , 9 मोबाइल , राउटर जप्त किया गया।