चोरी के महंगे मोबाइल का डेटा कर देते थे फार्मेट..
3 आरोपीयो को किया गिरफ्तार …
क्राइम ब्रांच यूनिट 12 के पुलिस द्वारा एक बड़े रैकेट का हुआ पर्दाफास …
मुंबई: अलग अलग राज्यों से चोरी के महंगे मोबाइल का मुंबई में डाटा फॉर्मेट कर उसे बेचने वाले 3 आरोपियों को क्राइम ब्रांच यूनिट 12 ने गिरफ्तार किया है. आरोप है की चोरी के मंहगे एंड्रॉयड मोबाइल का सॉफ्टवेयर की मदद से फार्मेट मारकर और आयफोन का आईक्लाउड एकाउंट डिलीट कर देते थे. बाद में उसकी बॉडी को बदलकर लोगों को बेच देते थे.क्राइम ब्रांच यूनिट 12 ने उन लोगों के पास से 70 मोबाइल बरामद किए हैं जिसकी कीमत करीब 9 लाख रुपए बताई गई है.
दहिसर पूर्व में रहने वाले शैलेश बिचकर की शिकायत पर क्राइम ब्रांच यूनिट 12 के अधिकारियों ने मोबाइल चोर गिरोह का पता लगाना शुरु किया. खबर मिली कि अँधेरी पश्चिम बॉनी प्लाजा शॉपिंग सेंटर के शॉप नंबर 23 में चोरी के महंगे एंड्रॉइड मोबाइल का डेटा का फार्मेट और आयफोन का आईक्लाउड एकाउंट डिलीट किया जाता है।
क्राइम ब्रांच के अधिकारियों ने उन लोगों पर नजर रखना शुरु किया उन्हें पुख्ता खबर मिली की 2 मार्च को दो लोग चोरी का मोबाइल लेकर उस दुकान पर आने वाले हैं। जैसे ही दो लोग दुकान पर पहुँचे वहां जाल बिछा कर खड़ी क्राइम ब्रांच की टीम ने उन दोनों के साथ दुकानदार को हिरासत में ले लिया।
इन लोगों के पास से 70 मोबाइल,हार्डडिस्क,फार्मेट मारने में लगने वाले विविध साफ्टवेटर के डोंगल,विविध कंपनी का सिम कार्ड भी बरामद किया है।
इस गिरोह में शामिल अन्य राज्यों के आरोपियों को क्राइम ब्रांच ढूँढने के प्रयास में जुटी है।