महाराष्ट्र में फिर से विकास को मिलेगी गति – बीजेपी कामगार आघाड़ी …
मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस को दी बधाई …
मुंबई – संवादाता
बीजेपी चित्रपट कामगार आघाड़ी ने दी बधाई सीएम देवेंद्र फड़णवीस को विधायक दल का नेता चुने जाने को लेकर . महाराष्ट्र की जनता का आभार मानते हुए उनका शुक्रिया अदा करते हुए बीजेपी चित्रपट कामगार आघाड़ी के महाराष्ट्र अध्यक्ष विजय सरोज ने कहा कि यह जीत महायुति की जीत है और पूरे महाराष्ट्र की जीत है जिन्होंने बीजेपी सरकार पर भरोसा किया महाराष्ट्र की जनता जानती है कि विकास बीजेपी सरकार कर सकती है पिछली सरकार ने सिर्फ लुटा है।
मुंबई बॉलीवुड का एक बड़ा हब है ऐसे में यहा देश विदेश से लोग काम के लिय आते है हमारी प्रथमिकता है कि स्थानिक भूमि पुत्रो को ज्यादा से ज्यादा काम मिले और उनका विकास हो और यह सिर्फ इसी सरकार में हो सकता है।
संजय केनेकर का बयान ( सभापति म्हाडा मराठवाड़ा – राज्यमंत्री दर्जा)
मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस और उनकी पूरी टीम को बधाई देता हूं जिन्होंने पिछले 5 सालों में महाराष्ट्र की तस्वीर बदल दी है। सीएम देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व में महाराष्ट्र में विकास को गति मिली है खास कर के कामगारों को न्याय मिला है , महाराष्ट्र में कई ऐसे इलाके है जहां सूखा काफी है उन सभी को राहत बीजेपी सरकार द्वारा ही मिला है और जल्द महाराष्ट्र सूखा मुक्त राज्य होगा, सभी का अपना घर हो इसे लेकर प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लोगो को घर दिया जा रहा है युवाओं को रोजगार , इन सभी कामो को देख कर महाराष्ट्र की जनता ने अपना आशीर्वाद महायुति को दिया है जिसकी खुशी आज हम जैसे सामान्य कार्यकर्ता को है।