महाराष्ट्र के पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस ने ट्वीट के जरिए महाविकाश आघाड़ी पर निशाना साधा उन्होंने अपने ट्वीट में कहा कि कल के कैबिनेट की बैठक में मुश्किल में फंसे किसानों को मदद देने पर चर्चा करने के बजाए,चोरी चुपके बहुमत कैसे पारित हो इसपर नए सरकार ने चर्चा करना मुनासिब समझा
इस सरकार के पास अगर बहुमत है तो चोरी चुपके हाउस बुलाने का निर्णय क्यों?
नियमों को ताक पर रखकर प्रो टेम स्पीकर बदलने का फैसला क्यों? भाजपा ने विपक्ष में बैठने की घोषणा की है और महाविकास आघाडी अलग अलग तरीके से बहुमत का प्रदर्शन और दावे किए जाने के बावजूद यह चोरी छुपे क्यों किसबात का डर
महाराष्ट्र को इसका जवाब चाहिए
नियमों को ताक पर रखकर प्रो टेम स्पीकर बदलने का फैसला क्यों? भाजपा ने विपक्ष में बैठने की घोषणा की है और महाविकास आघाडी अलग अलग तरीके से बहुमत का प्रदर्शन और दावे किए जाने के बावजूद यह चोरी छुपे क्यों किसबात का डर
महाराष्ट्र को इसका जवाब चाहिए