कोविड सेंटर में काम करनेवाले कर्मचारियों की दारू पार्टी
डोंबिवली के सावलारामक्रीड़ा संकुल कोविड सेंटर की है घटना
शराब पार्टी का वीडियो हुआ वायरल
वीडियो निकालने वाले के साथ कि गई मारपीट
महाराष्ट्र सरकार एक तरफ कोविड के बढ़ते मामले को लेकर चिंतित है तो वही एक ऐसा वीडियो सामने आया है जहाँ कोविड सेंटर में काम करनेवाले कर्मचारियों ने शराब पीते हुए जम कर पार्टी मनाई और जिसने उन्हें रोकने की कोशिश की उसके साथ मारपीट की।
कोविड सेंटर में महिलाओ से दुर्व्यवहार और चोरी की घटनाओ के बाद कोविड सेंटर के कर्मचारियों द्वारा ही शराब की पार्टी होने का मामला सामने आया है। यह घटना डोंबिवली में महापालिका के सावलाराम क्रीडा संकुल कोविड सेंटर के पास सामने आई है ,जंहा इस घटना के वीडियो को निकालने वाले युवक को इन शराबियो ने बुरी तरह पिट डाला। वही यह वीडियो वायरल होते ही इन दोषी कर्मचारियों को महापालिका प्रशासन ने काम से निकाल दिया है ।
कल्याण डोंबिवली महापालिका परिसर में क्रोरोना ने विकराल रूप ले लिया है जिससे इस परिसर में लोगो में काफी भय का माहौल देखा जा रहा है। वंही कोरोना सेंटर के पास सेंटर में कार्यरत कर्मचारियों द्वारा ही शराब पार्टी की यह शर्मशार कर देने वाली घटना सामने आई है ।
राजू आलम ( पीडित युवक ) ने यह सारा नजारा अपने मोबाइल में एक वीडियो द्वारा उतार लिया का कहना है कि जब उन्होंने शराबियों को यहां शराब पीने से मना किया तो वो सभी उस पर भड़क गए और उसके साथ मारपीट की , इस घटना के बाद कई सवालिया निशान उठने लगे है कोविड सेंटर को लेकर , ऐसे में सभी का कर्तव्य है कि ऐसी घटना अगर सामने आती है तो उसका विरोध करे।