शिवसेना नेता प्रताप सरनाईक के घर और दफ्तर पर ED का छापा
मुंबई और ठाणे के 10 इलाकों में ईडी की छापेमारी शुरू है । शिवसेना नेता प्रताप सरनाईक के घर और कार्यलय पर छापेमारी शुरू है साथ ही प्रताप सरनाईक के बेटे पूर्वेश सरनाईक और विहंग सरनाईक के घर ईडी की छापेमारी की गई है , अब तक यह साफ नही हुआ है कि किस वजह से छापेमारी की गई है बताया जा रहा है कि प्रताप सरनाईक इस दौरान मुंबई के बाहर है।
ईडी के इस छापेमारी के बाद अब यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि और भी शिवसेना के नेता ईडी के रडार पर आ सकते है।
प्रताप सरनाईक ठाणे के ओवला – मजवाड़ा विधानसभा से विधायक है और मीरा भायंदर के संयोजक है साथ ही महराष्ट्र के शिवसेना के प्रवक्ता भी है।