नेताओं के झूठे वादे तंग आकर लोगों ने मतदान न करने का किया ऐलान…
33 सोसायटी ने मतदान का किया बहिष्कार…
मीरा भायंदर – संवादाता
मीराभायंदर – मीरा रोड के सिल्वर सरिता,पूजा पार्क विनयनगर मिलाकुर 33 सोसायटी के लोगों ने वोट नहीं डालने का फैसला लिया है। हजारों की तादाद में रह रहे लोगों का कहना है हर चुनाव में नेता झूठा वादा करके जाते हैं।
लोगों का कहना है हर साल बारीश में इन इलाकों में पानी भर जाता है। बारीश में यहां रहना मुश्किल हो जाता है।चुनाव के समय सभी पार्टी के नेता यहां आते हैं वादा करते हैं।लेकिन जैसे ही जीत जाते हैं वे अपना किया हुआ वादा भूल जाते हैं। यही वजह इस साल लोगों ने वोट नहीं डालने का फैसला लिया है।
इन इलाकों में बारीश के समय 4 फीट तक पानी भर जाता है। कई बार नगरपालिका कमीश्नर ,नगरसेवक और नेताओं ने वादा किया कि यहां की मुश्किलें जल्द खत्म होगी लेकिन अब तक कुछ नहीं हुआ है।