लिफ्ट में फंसने से पांच साल के बच्चे की मौत.
मुंबई के धारावी इलाके में स्तिथ कोझी शेल्टर नाम की बिल्डिंग में शनिवार की दुपहर 12.45मिंट पर एक लिफ्ट दुर्घटना में पांच साल के बच्चे की मौत हो गई।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक मोहम्मद हुजैफा शेख नाम के बच्चा अपने दोनों बहनों के साथ ग्राउंड फ्लोर से 4थे मंजिले पर जाने के लिए लिफ्ट से जा रहा था,4थे मंजिले पर आने के बाद मृतक की 7साथ साल की बड़ी बहन और 3साल की छोटी बहन लिफ्ट से बाहर निकल गई और जब ये 5साल का लड़का लिफ्ट से बाहर निकल के ग्रिल का दरवाजा बंद कर रहा था तब तक अचानक से लिफ्ट में लगे लकड़ी के दरवाजा बंद होगया और 5साल का लकड़ा बाहरी ग्रिल के बीच मे फंस गया और लिफ्ट ऊपरी मंजिल की ओर बढ़ गयी।इस घटना में उसके सिर में गंभीर चोटें आईं।घटना के तुरंत बाद स्थानिक द्वारा नजदिकी सायन हॉस्पिटल में लेकर गए जहा डॉक्टर ने चेक करने के बाद मृत घोषित कर दिया।
वही शाहू नगर पुलिस ने ADR जे तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच में जुट गई।