कोरोना से बीजेपी पूर्व विधायक पास्कल धनारे की हुई मौत
मुंबई : संवाददाता
महाराष्ट्र में कोरोना के बढ़ते मामले पर भले ही सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच तीखी नोकझोक देखने मिल रही हो लेकिन इसका असर बढ़ता जा रहा है हर दिन महाराष्ट्र में 50 हजार से ज्यादा नए मरीजों की संख्या सामने आ रही है तो वही मरने वालों की संख्या में भी इजाफा हो रहा है ऐसे में अब आम क्या खास सभी इसकी चपेट में आ गए है।
कोरोना के बढ़ती चपेट में समाज का हर वर्ग आ गया है , पालघर जिले के दहानू इलाके से भाजपा के पूर्व विधायक पास्कल धनारे की कोरोना कि वजह से मौत हो गई है। पास्कल का मुंबई के नानावटी अस्पताल में इलाज चल रहा था इससे पहले वापी के रैंबो हॉस्पिटल में पिछले 10 दिनों से इलाज चल रहा था। तबीयत ज्यादा खराब होने के बाद मुंबई के नानावटी में शिफ्ट किया गया था ।
एक दिन पहले भाजपा के जिला सचिव लक्ष्मण वरखंडे की कोरोना से मौत हुई थी और आज पूर्व विधायक पास्कल धनारे की कोरोना से मौत हुई ।
पिछले सप्ताह में नांदेड़ जिले के देगलूर-बिलोली विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से कांग्रेस के वर्तमान विधायक रावसाहेब अंतापुरकर की कोरोना के कारण मौत हो गई। शिवसेना की नासिक की नगरसेविका कल्पना पांडे कोरोना के कारण दुनिया छोड़ कर चली गई।