गरीब रिक्शाचालकों को मुफ्त सेनिटाइजर – नवभारतीय शिववाहतुक संघटन
खपोली – सांवाददाता
कोरोना के इस मुश्किल घड़ी में लोगो का जीना काफी मुश्किल हो चुका है , ऐसे में रोजगार की समस्या भी खड़ी हो चुकी है , ऐसे में नवभारतीय शिववाहतुक संघटन की तरफ से रिक्शाचालकों को राहत देने का प्रयास किया जा रहा है , खपोली में संघटन द्वारा रिक्शा चालकों को मास्क बाटा गया और सुरक्षा का पर्दा ताकि उन्हें और प्रवासियों को किसी भी तरह कि दिक्कत नही हो , साथ ही पूरे रिक्शा को मुफ्त में सेनिटाइज किया गया। इस दौरान संघटन के अध्यक्ष हाजी अरफ़ात शेख के साथ बीजेपी नेता आशीष शेलार भी मौजूद थे , खपोली में आरिफ खान के कार्यलय का उदघाटन भी किया गया।
आशीष शेलार का बयान …
संघटन द्वारा एक बेहतरीन काम किया जा रहा है , सभी रिक्शा टेक्सी चालकों की मदद करने का प्रयास किया जा रहा है , ताकि इस मुश्किल घड़ी में उनकी कुछ मदद हो सके इसलिए में संघटन के अध्यक्ष हाजी अरफ़ात शेख का शुक्रिया अदा करता हु।
हाजी अरफ़ात शेख का बयान …
हमारी संघटन रिक्शा टेक्सी चालको का एक परिवार है इस मुश्किल घड़ी में हम सब एक साथ है आज इनके बारे में कोई नही सोच रहा है रिक्शा को एक बार सेनिटाइज करने के लिए पैसे देने पड़ते है कमाई नही है तो देंगे कैसे ऐसे में हमारी कोशिश है कि पूरे महाराष्ट्र में मुफ्त में सभी रिक्शा को सेनिटाइज कर रहे है , हमारी पार्टी इन सभी के साथ है।