जी. पी.एल कप- 2020 का गोहका में आयोजन
जौनपुर: मछली शहर के गोहका में जी पी एल हैंडरम कप 2020 का आयोजन किया गया है. जिसका समापन 6 दिसम्बर को होगा. इच्छुक क्रिकेट प्रतियोगी अपने टीम का नाम रजिस्ट्रेशन करवाकर खेल मे शामिल हो सकेंगे. आयोजक में सूरज तिवारी, प्रबंधक मुकेश तिवारी, दयाशंकर तिवारी, लोकपत तिवारी आदि, के साथ संपर्क हेतू रोहित तिवारी, शिवम तिवारी, रोहित मिश्रा, रजत तिवारी, रजनीश तिवारी से 9005379202, 8850599198 नंबर पर कर सकते हैं. जी. पी.एल की तरफ से क्रिकेट का स्पांसर रमेश चंद्र शुक्ला कर रहे हैं