महिला ने पुलिस वैन में दिया बच्चे को जन्म
माँ और बच्चे दोनो सही सलामत
मुंबई पुलिस ने लोगो के सामबे रखी मनावता की मिसाल
महिला को नायर अस्पताल में भर्ती कराया गया डॉक्टरों की निगरानी में
अक्सर लोग पुलिस को लेकर सवालिया निशान उठाते रहते है लेकिन पुलिस द्वारा किए गए अच्छे कामो की सराहना भी जी जानी चाहिए , कोविड 19 के बढ़ते खतरे में भी लोगो को सुरक्षित रखना उनकी प्रथमिकता है इसलिए लोगो से अपील करती है कि अपने घरों में रहे बिना काम के बाहर नही निकले।
मुंबई में पुलिस ने पेश की मानवता की एक ऐसी मिसाल जिसकी जितनी तारीफ करो उतनी कम है । मुंबई के वर्ली नाके में मंगलवार की शाम 5 बजे राह चलती महिला को दर्द उठा और वो चक्कर खा के गिर गयी किसी तरह लोगो ने पुलिस कंट्रोल में कॉल कर इसकी जानकारी दी, मौके पर पहुची पुलिस ने देखा कि महिला प्रेग्नेंट है और हालात बड़ी नाजुक है।
जिसके बाद पुलिस ने बिना एम्बुलेंस को कॉल किये और देरी किये महिला को पुलिस वैन में डाला और नायर हॉस्पिटल लेकर जाने लगे। लेकिन जैसे गाड़ी कुछ दूर पहुची की महिला ने पुलिस की गाड़ी में ही एक बच्चे को जन्म दिया।
महिला को नायर हॉस्पिटल में एडमिट किया गया है और बच्चे को डॉक्टर की निगरानी में रखा गया है।
महिला ने 7 महीने के प्रीमैच्योर बच्चे को जन्म दिया, पुलिस की गाड़ी में मौजूद महिला स्टाफ ने गर्भवती महिला का सफलतापूर्वक बच्चे को जन्म देने में मदद की और इस तरह बच्चे और माँ दोनों की जान बचाई।
महिला सात महीने की गर्भवती थी, समय से पहले बच्चे को जन्म दिया। मां की स्थिति सुरक्षित है और बच्चे को सतर्कता विभाग में रखा गया है। इस कर्तव्य के लोगो ने पुलिस की सराहना की गई ।