गहना पॉलिस करने के बहाने उड़ाए 6 लाख का सोना.
नालासोपारा और अहमदाबाद से 2 गिरफ्तार.
मुंबई दहिसर पुलिस ने 2 ऐसे शातिर चोर को गिरफ्तार किया है जो सोने फैक्ट्री से सोने के गहने पॉलिश करने का बहाना बनाकर रफूचक्कर हो गए. पुलिस इस मामले में 1 आरोपी को नालासोपारा से और दूसरे को अहमदाबाद से गिरफ्तार कर लिया है. उनके पास से करीब 6 लाख का गहना बरामद कर लिया है.
दअरसल दहिसर चेकनाका के पास नितिन इंडस्ट्रियल स्टेट में कलश स्टार नामक सोने का कारखाना है.यही पर आरोपी महादेव कायल (42) और विश्वजीत बेरा (27) काम करते थे.दोनो बंगाल के रहने वाले है, कुछ दिन पहले ही मुंबई काम पर आए थे. दोनों कारीगर के तौर डायमंड पॉलिस करते थे.कारखाना मालिक ने इन्हें 27 जुलाई को सोने के 33.78 ग्राम का पेंडल और 4.86 कैरट का हीरा दिया था. जिसकी कुल कीमत 6 लाख के आसपास है.
दोनो दोपहर में खाना खाने के बहाने ज्वैलरी साथ लेकर निकले जिसमे एक सूरत भाग गया और दूसरा गहना बेचने के लिए नालासोपारा में रुका हुआ था. उसदिन जब दोनों कारखाने में गहने लेकर वापस नही लौटे तो मालिक ने इसकी शिकायत दहिसर पुलिस को दी.पुलिस वारदात की गंभीरता को देखते हुए एपीआई डॉक्टर चंद्रकांत घारगे,पुलिस नाइक सरीफ शेख, पुलिस कांस्टेबल योगेश हीरेमठ,दीपक कोल्हा की टीम ने मोबाइल लोकेशन और दमडाटा के आधार पर खोजबिन शुरू की.
पुलिस ने बताया कि आरोपी महादेव कायल भायंदर में छुपा हुआ था,और विश्वजीत बेरा अहमदाबाद से बंगाल भागने की तैयारी में था. लेकिन उसके पहले पुलिस ने उसे अहमदाबाद स्टेशन के बाहर पकड़ लिया.दोनो के पास से पूरा सोना बरामद कर 100%रिकवरी की गई.महादेव के ऊपर दक्षिण मुंबई काला चौकी पुलिस स्टेशन ऐसे ही चोरी का मामला दर्ज है जून महीने में जमानत रिहा हुआ है.