प्रायव्हेट अस्पताल के गरीब नॉन-कोविड मरीजो की कोरोना टेस्ट और इलाज का खर्च राज्य सरकार करे
सांसद राहुल शेवाले ने की मुख्यमंत्री जी से मांग
मुंबई – तृप्ति निंबुलकर
राज्य सरकार और मनपा के अस्पताल कोरोना संक्रमित मरीजो के इलाज के लिए आरक्षित कीये गए है।इस वजह से नॉन कोविड (डायलिसीस, कॅन्सर, अन्य) मरीज प्रायव्हेट अस्पताल में जाने के लिए मजबूर है।
इन अस्पतालो में आनेवाले मरीजो को प्रायव्हेट लॅब से कोविड19 की टेस्ट करनी पडती है। इस टेस्ट का खर्च और प्रायव्हेट अस्पताल की ट्रीटमेंट का खर्च ऐसा दुगना बोझ गरीब और मिडल क्लास नॉन-कोविड मरीजो पर पड रहा है।
इस वजह से प्रायव्हेट अस्पतालो में इलाज करनेवाले गरीब और मिडल क्लास नॉन-कोविड मरीजो की कोरोना जांच का खर्च और उनके इलाज का खर्च राज्य सरकार करे, ऐसी मांग सांसद राहुल शेवाले जी ने की है।
Nice!!