” तानाजी ” फ़िल्म को टैक्स फ्री करो – बीजेपी चित्रपट कामगार आघाड़ी
मुंबई – संवादाता
बॉलीवुड के मशहूर स्टार अजय देवगन की फ़िल्म “तानाजी” को टेक्स फ्री करने की मांग बीजेपी चित्रपट कामगार आघाड़ी की तरफ से की जा रही है और सरकार जल्द इस पर निर्णय ले ऐसी मांग एक पत्र लिख कर बीजेपी के चित्रपट कामगार आघाड़ी के अध्यक्ष विजय सरोज ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से की है।
विजय सरोज का कहना है कि फ़िल्म “तानाजी” में जो इतिहास दिखाया गया है यह महाराष्ट्र के साथ साथ देश के लिए एक गर्व की बात है युवा पीढ़ी तक ज्यादा से ज्यादा हमारी संस्कृति और इतिहास की जानकारी पहुचे इसके लिए सरकार को महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए इस फ़िल्म को टैक्स फ्री करना चाहिए।