बाढ़ पीड़ित इलाके के व्यापारीयो का जीएसटी माफ करे सरकार – राहुल शेवाले ( शिवसेना सांसद )
मुंबई – संवादाता
शिवसेना सांसद राहुल शेवाले ने केंद्रीय वित्त मंत्री से मांग की है कि बाढ़ पीड़ित इलाके के व्यपारियो का जीएसटी माफ किया जाए। राहुल शेवाले ने अपने निधि फंड से 25 लाख रुपए की मदद की है बाढ़ पीड़ित इलाके में रहने वाले लोगो के लिए ।
राहुल शेवाले ने कहा कि कोल्हापुर , सांगली के साथ महाराष्ट्र के अनेक जिले में प्राकृतिक विपदा की वजह से व्यपारियो का काफी नुकसान हुआ है जिसे देखते हुए व्यपारियो का जीएसटी रद्द करना चाहिए सरकार को , राहुल शेवाले ने वित्त मंत्री को एक पत्र लिखकर यह मांगी की है।
राज्य में आय बाढ़ की वजह से कई परिवारों का घर – संसार बर्बाद हो चुका है ऐसे में कई लोग इनकी मदद के लिए आगे आ रहे है , शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के आदेश के अनुसार सेना भवन में मदत कक्ष बनाया गया है हजारों शिवसैनिक बाढ़ पीडित इलाको में जाकर उनकी मदद कर रहे है इसी के आधार पर राहुल शेवाले ने वित्तमंत्री को पत्र लिखकर मांग की है।
महाराष्ट्र में बाढ़ और तेज बारिश की वजह से कोल्हापुर ,कोल्हापूर, सांगली, कराड, कोकण, ठाणे, कल्याण, डोंबिवली, बदलापूर, नाशिक, वसई, विरार और पालघर में एक गंभीर स्तिति निर्माण हो गई है , जिसकी वजह से हजारों घर , दुकानदार , ऑफिस , गोदाम और कारखाने इन्हें काफी नुकसान हुआ है। नैसर्गिक विपदा की वजह से हजारों दुकानदार और व्यपारियो का नुकसान हुआ है ऐसे में उन्हें फिर से शुरवात करने के लिए राज्य सरकार और केंद्र सरकार के मदद की जरूरत है , राहुल शेवाले ने अपने पत्र में इन पहलुओं पर सरकार का ध्यान आकर्षित करने का प्रयास किया है।
राहुल शेवाले का बयान
केंद्र और राज्य सरकार बाढ़ पीड़ितों की मदद कर रही है , इसके अलावा प्राइवेट संस्था , शिवसेना मदत निधी, सरकारी अनुदान ऐसे कई माध्यमो के जरिये राज्यभर में मदद की जा रही है , अब ऐसे में बाढ़ पीड़ित व्यपारियो को मदद की जरूरत है अगर जीएसटी माफ करते है तो सभी को एक बड़ी राहत मिलेगी।