कोरोना से पीड़ित पुलिसवालों के लिए एक स्वतंत्र अस्पताल की ब्यवस्ता करे सरकार – राहुल शेवाळे
मुंबई – देवा प्रसाद
कोरोना पॉझिटिव्ह पुलीसकर्मीओ के लिए, बांद्रा पूर्व के ‘गुरुनानक अस्पताल’ में स्वतंत्र व्यवस्था की जाए।शिवसेना सांसद राहुल शेवाले ने की मुख्यमंत्री उद्धवजी ठाकरे से मांग की है।
मुंबई पुलीस भी कोविड योद्धा है जो लगातार अपनी परवाह नही करते हुए लोगो की जान बचाने के लिए सड़कों और है ऐसे में उनको राहत देने के लिए, कोरोना संक्रमित मुंबई पुलीसकर्मीओ को, गुरुनानक अस्पताल मे भर्ती किया जाए ताकि इलाज में किसी भी तरह की देरी नही हो और सही वक्क्त पर उनका भी इलाज हो सके , राहुल शेवाळे के इस प्रस्ताव को अस्पताल ने भी अपनी सहमति जताते हुए हरि झंडी दे दी है।
बांद्रा ईस्ट मे कलनागर इलाके में है गुरुनानक अस्पताल यह 150 बेड का सुपरस्पेशालिटी अस्पताल है।
कोरोना संक्रमित पुलीसकरर्मीओ के परिवार की जिम्मेदारी भी राज्य सराकर उठाए। इस परिवार को अनाज, जीवनावश्यक चिजे, दवाइय भी मुहैय्या कराई जाए यह मांग सांसद राहुल शेवाले ने सीएम उधव ठाकरे से की है।