जरूरतमंदों को अनाज बाटा गया संजय केनेकर द्वारा।
औरंगाबाद – संवादाता
संभाजीनगर के बीजेपी शहर जिला अध्यक्ष संजय केनेकर द्वारा सोसल डिस्टेंस रखते हुए जरूरतमंदों को अनाज बाटा गया , पूरा देश कोरोना से पीड़ित है और देश मे भी लगातार इसकी मरीजो की संख्या बढने लगी है ऐसे में सरकार द्वारा जाहिर किए गए लोकडॉयन कि वजह से कई जरूत मंद है जिनके पास अनाज भी नही है खाने का ऐसे लोगो की मदद के लिए कई हात बढ़ कर सामने आए है।
ऐसी गंभीर परिस्तिति में बीजेपी के संभाजीनगर के शहर जिलाध्यक्ष संजय केनेकर की उपस्तिति में भीमा धर्मे पाटिल के सहयोग से संजयनगर , दादाकोलोनी , दत्तनगर , भवानीनगर के कुछ जरूरतमंदों को अनाज बाटा गया।