अत्यवाश्यक सेवा के नाम पर गुटखे की तस्करी करने वाले पुलिस हिरासत में
मुंबई – संवादाता
मुंबई से सटे पालघर ने अत्यावश्यक सेवा के नाम पर की जा रही थी गुटखे की तस्करी ट्रक में सब्जी के नाम पर गुटखा ले जाया जा रहा था इस बात का खुलासा उस वक्त हुआ जब ट्रक का एक्सीडेंट हुआ इए दौरान इसका खुलासा हुआ।
ट्रक चालक ने अपना नियंत्रण खो दिया और ट्रक पलट गया जिसके बाद खुलासा हुआ कि सब्जी के नाम गुटखे की तस्करी की जा रही यह ट्रक गुजरात से मुंबई आ रहा था
पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए 15 लाख का गुटखा बरामद किया है और आगे की जांच कर रही है कि और कौन कौन इसमे शामिल है और यह तस्करी कब से चल रही है।