दोस्त के साथ मजाक करना पड़ा भारी
मजाक में दोस्त को “ओए लंबू ” बोलना पड़ा जानलेवा
मजाक से नाराज दोस्त ने चाकू से कर दी हत्या
दोस्तों में आपस में मजाक मस्ती चल ती है पर भिवंडी में एक दोस्त ने दूसरे दोस्त को मजाक में “ओए लंबू “बुलाया इतना कहना ही था कि बस उस दोस्त की जान पर बन आई। हैरान करने वाली बात यह है कि आरोपी दोस्त को ” ओय लम्बू ” कहना इतना बुरा लगा की उसने बीच सड़क पर ही दोस्त को चाकू से हमला कर उसकी ह्त्या कर दी ।
यह घटना भिवंडी के नूरी नगर इलाके की है ,जहां मोहम्मद अजगर शेख उर्फ सन्नाटा उम्र २० वर्ष ने समीर शेख को “ओय लंबू”बोलकर तेज आवाज से पुकार लगाई । यह सुनना ही था कि दोनों दोस्तों के बीच में भरे रोड पर झगड़ा शुरू हो गया और मारामारी भी ही शुरू हो गई।। झगड़ा चल ही रहा था कि आरोपी समीर शेख ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर बीच सड़क पर ही मोहम्मद अजगर पर चाक़ू से हमला कर लहूलुहान कर उसकी ह्त्या कर दी ।
फिर आस पास के लोगो ने हमलावर समीर शेख की पिटाई कर दी जिसके बाद गंभीर रूप से घायल समीर शेख को मुंबई के सायन अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां वह भी अपनी जिंदगी और मौत के बिच जूझ रहा है। इस घटना के बाद शांति नगर पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर तीन आरोपियों को हिरासत में लिया है।
दोस्तो में अक्सर कसी ना किसी बात को लेकर मजाक होती रहती है लेकिन क्या मजाक किसी की जान भी ले सकता है इसे लेकर पूरे इलाके में एक तनाव का माहौल बन गया है हर कोई इस घटना के बाद सहमा हुआ है।