इरान में फसे भारतीय युवको की मदद करे
सांसद राहुल शेवाले की परराष्ट्र मंत्री से मांग
मुंबई : संवाददाता
पिछले देढ साल से इराण में फसे पाच भारतीय युवको की सहायता करे और उन्हे तुरंत देश में वापस लाया जाये, ऐसी मांग सांसद राहुल शेवाले ने परराष्ट्रमंत्री श्री सुब्रमण्यम जयशंकर से की। नार्कोटिक्स मामले का आरोप लगाकर इन पाच युवको को इराण सरकार की ओर से एक साल जेल में रखा गया।
एक साल बाद वो निर्दोष साबीत होने के बाद उन्हे छोडा गया। लेकीन पासपोर्ट जप्त होने की वजह से पिछले चार महिनो से वो इराण में ही फसे है।
इनमे से मंदार वरलीकर और अनिकेत एनपुरे ये दो युवक मुंबई के वरली के है। इराणस्थित इंडियन एम्बेसी इन लोगो की मदद करे, ऐसी मांग परराष्ट्र मंत्री से की।